March 12, 2025

अतिथि शिक्षक के लिए दावा आपत्ति आपत्ति 08 नवम्बर 2021 तक

जशपुरनगर 29 अक्टूबर 2021/सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 सितम्बर 2021 के द्वारा जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए अतिथि शिक्षक से भरे जाने की सूचना प्रकाशित की गई थी। कार्यालय में निर्धारित अवधि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच कर पात्र-अपात्र सूची तैयार की गई है।
जिसे जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in में अवलोकन किया जा सकता है। पात्र-अपात्र सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो 08 नवम्बर 2021 तक कार्यालयीन समय पर लिखित अभ्यावेदन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां