खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रानिक कांटा से धान तौलने एवं पारदर्शिता की मांग- गगन जयपुरिया





भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी इलेक्ट्रानिक कांटा के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने की मांग की है ।

गगन ने बताया कि बीते खरीदी सत्र में उनके द्वारा कई धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया था । इस दौरान कई धान खरीदी केंद्रों में धान की तौल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी । किसानों से हर कट्टे में 2 से 3 किलो अतिरिक्त धान लिया गया । कई कट्टे में 5 किलो तक का अंतर देखा गया I इस तरह गरीब किसानों से लूट का खेल खुलेआम चल रहा है । इसलिए धान की खरीदी इलेक्ट्रानिक कांटा से किए जाने की मांग की जा रही है । उन्होंने अपनी मांग में कहाँ है की उपार्जन केंद्रो में इलेक्ट्रानिक कांटा से तौल होगी एवं वहां उसकी जांच के लिए मैनुअल बाट रखना भी आवश्यक होगा। धान बेचने वाले किसान अपनी इच्छा से तौल यंत्र का सत्यापन कर सकेंगे। तौल यंत्र को सत्यापित करने के लिए केवल एक बाट से काम नहीं चलेगा बल्कि शासन से सत्यापित किये हुए 5, 10 और 20 किलोग्राम में बाट रखने होंगे। किसान सभी बाटों से तौल यंत्र को परख सकते हैं। उन्होंने किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर से ज्ञापन में 5 बिंदुओं में अपनी मांग रखी है जिसमे सूखती के नाम पर किसी भी किसान से अतिरिक्त धान नहीं लिया जाना एवं धान उपार्जन केन्द्र में खरीदी-बिक्री में पारदर्शिता लाने के लिए केन्द्र मे धान तौलने के नियम को फ्लेक्स में चस्पा करना एवं किसानो के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जैसी मांगे शामिल है I उन्होंने आगे बताया की यदि किसानो के हितो की सुरक्षा के लिए इन मांगो को प्रसाशन नहीं मानती है तो उनके एवं उनके समर्थकों द्वारा किसानों को एकजुट करने के लिए गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा । 15 दिनों तक हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने के बाद हजारों किसानों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को राज्यपाल के नाम पुनः कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
