अनिका भारद्वाज श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुँची सोढरडीह एवं पठारीपाली





कोसीर । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के सदस्य एवं सभापति जिला पंचायत अनिका बिनोद भारद्वाज लगातार अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में पहुँचकर आशीर्वाद ले रही है इसी कड़ी में सोढरडीह एवं पठारीपाली में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण हेतु अनिका भारद्वाज ने लोगों से आशीर्वाद लिया साथ में पुरुषोत्तम साहू छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़, बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति उलखर कोसीर,रमेश खूंटेअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति सारंगढ़,अमृत साहू, लंबोदर साहू, चंद्रशेखर साहू, मिठाईलाल साहू एवं दोनों ही ग्राम में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण किए जहां ग्रामवासियों ने भक्तिरस में अपने आप को लीन किया।
