डभराखुर्द में 7 नवम्बर से नवधा रामायण





बिर्रा- दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावन धरा ग्राम डभराखुर्द हनुमान मंदिर के पास श्री अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ 7 नवंबर को वेदी पूजन और देव आह्वान के साथ होगा। आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी बिर्रा होंगे।इस बीच प्रतिदिन भाग लेने वाले मानस मंडलियों का चयन किया जाएगा।जिनके बीच फाइनल मानस गायन प्रतियोगिता 15 नवंबर रात्रि होगी।जिसका पुरस्कार समीति द्वारा क्रमशः प्रथम 5001 रूपए, द्वितीय 3001 रू,तृतीय 2001 रू, चतुर्थ 1001 रूपए सहित चयनित मानस मंडलियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।नवधा रामायण का समापन 16 नवंबर को यज्ञ-हवन-पुर्णाहुति-सहस्त्रधारा के साथ होगा। आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी डभराखु्र्द जुटे हुए हैं।
