July 28, 2025

अंतरराष्ट्रीय फोटो इमेज क्राफ्ट में सम्मानित हुए कमल शर्मा

रायगढ़ – – शहर के सुप्रसिद्ध छायाकार कमल शर्मा को छत्तीसगढ़ से कोलकाता के अंतराष्ट्रीय इमेज क्राफ्ट एंड वीडियो स्पो के भव्य आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर शंकर दास व श्रीमती पिंकी दास ने सम्मानित किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कमल शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय इमेज क्राफ्ट फोटो एंड वीडियो स्पो का आयोजन विगत 16 वर्षों से कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भव्यता के साथ किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर व फोटो वीडियो से जुड़ी नामचीन कंपनियां भाग लेती हैं।

वहीं इस बार भी आयोजन कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केंद्र नेताजी इंडोर स्टेडियम में भव्यता के साथ विगत 29, 30 व 31 अक्टूबर को किया गया जिसका समय सुबह 11 से शाम सात बजे तक निर्धारित रहा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों, फोटोग्राफर व फोटो वीडियो से जुड़ी नामचीन कंपनियाँ, मॉडल व कलाकारों ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी विशेषज्ञों ने सभी युवा – युवतियों को आधुनिक तकनीक से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की विस्तृत जानकारी दी गई ।

वहीं भव्य समारोह में सम्मानित होने के बाद छायाकार कमल शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजक नामचीन फोटो वीडियो डायरेक्टर शंकर दास, श्रीमती पिंकी दास व टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि। देश का यह सबसे बड़ा फोटो ग्राफी समारोह विगत 16 वर्षों से किया जा रहा है वहीं हर वर्ष मुझे यहां आने का व सीखने का अवसर मिलता है। यहां जितनी भव्यता व विशेषज्ञों के सानिध्य में आयोजन होता है वह तारीफे काबिल है। इस आयोजन से देश के युवा- युवतियों के भविष्य को नयी दिशा मिल रही है। मुझे जो सम्मान मिला है इसके लिए सम्मानीय शंकर दास व पिंकी दास साथ ही टीम के सभी सम्मानित सदस्यों का विशेष आभारी हूँ। वहीं मेरी शुभकामनाएं हैं कि हर वर्ष इस आयोजन की गरिमा बढ़े। इस गरिमामय आयोजन को भव्यता देने में डायरेक्टर शंकर दास व श्रीमती पिंकी दास सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं इन सभी ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं सभी के प्रति आभारी हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां