श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए राजेश्री महन्त जी





ग्राम देवसुन्द्रा विकास खण्ड पलारी जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सेवा निवृत्त आदर्श प्रधान पाठक श्री मणिहार साहू जी का निधन 26,10,2021 को हो गया जिसके निमित्त दशगात्र एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री स्वामी बालाजी भगवान मन्दिर परिसर देवसुन्द्रा में रखा गया

श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर तथा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त डॉ रामसुन्दर दास जी महाराज उपस्थित हुए उन्होंने उपस्थित जनसमूह एवं शोकाकुल परिवारजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री मणिहार साहू जी एक आदर्श शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीति के माध्यम से जनसेवा में भी समर्पित रहे उन्होंने अपना पूरा जीवन जिया और अपने परिवारजनों को संस्कारित एवं संगठित रखा श्री स्वामी बालाजी भगवान के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहे ऐसे पुण्यात्मा जीव को सादर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
