दीपावली की रात किराना दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक





मयंक शर्मा- जशपुर नगर ब्यूरोचीफ !
कोतबा:- पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ापारा स्तिथ कुमीढोल चौक पर दीपावली की रात करीब 11 बजे एक किराना दुकान में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुमिढोल निवासी मुनि राम यादव के पुत्र गणेश यादव कुमीढोल चौक पर किराना का दुकान चलातें है ।

जहां दीपावली की रात को काउंटर के पास दिए जलाकर छोड़ दिए थे । जिससे दुकान में आग लग गई। धुआं व आग की लपटें उठने पर जानकारी हुई तो शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोगों ने आग बुझाते में जुट गए ।वही इसकी सूचना थाने व फायरब्रिगेड टीम को दी गई । जहां टीआई एनएल राठिया व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया । तब तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। गणेश यादव के अनुसार करीब 5 लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना के बाद सुबह लोगों की भारी भीड़ जुट गई है ।
