August 2, 2025

बूचड़खाने ले जाये जा रहे 12 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से पुलिस छुड़ाया, गांजा के साथ पशु तस्करी पर कस रही कोतबा पुलिस शिकंजा

मयंक शर्मा- जशपुर नगर ब्यूरोचीफ ! कोतबा :-बूचड़खाने जा रहे 12 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से छुड़ाने में कोतबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
नये चौकी प्रभारी की पदस्थापना और रात्रि गस्ती के साथ उनकी सक्रियता को लेकर लोगों ने प्रशंसा की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लगभग 2:30 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर मवेशियों को हांकते,मारते जंगल के रास्ते से उड़ीसा के सिक्काजोर बाजार ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्री मिर्रे अपने दलबल के साथ निकल गये.जहाँ उन्होंने चौकी क्षेत्र के कर्राबेवरा मोड़ पर 12 रास बड़े बैल को रात के अंधेरे में मारते पीटते ले जाया जा रहा था।हालांकि पुलिस को देखकर हांककर ले जा रहे दो तस्कर जंगल के भीतर भाग खड़े हुये.
और जवानों की मदद से उन्हें चौकी लाया गया मामले को लेकर ग्राउंडजीरो ई न्यूज को चौकी प्रभारी ने बताया कि तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले बरहाल कोतबा पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 1960,11,1घ,11,1च के तहत कार्यवाही की जा रही है।इस कार्य में बिशेष रूप से प्रधान आरक्षक अजय खेस,आरक्षक गोविंद यादव,सरद बेहरा,देवनीष एक्का शामिल थे।उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार सीमाओं पर देर रात तक गस्ती की जा रही है.उनका कहना है कि मादक पदार्थ गांजा का गढ़ बना उड़ीसा के सभी संभावित मार्गों पर उनकी टीम लगातार प्रयास कर रही है.उसके साथ ही मवेशियों के साथ मादक पदार्थ गांजा सहित उन सभी प्रतिबंधित चीजों की आवाजाही पर कार्यवाही की जायेगी जो कानूनन अपराध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां