September 17, 2025

कोतबा चौकी में नवपदस्थ चौकी प्रभारी ने मादक पदार्थ में स्लिंप्त तीन आरोपियों से 20 किलो गाँजा

मयंक शर्मा- जशपुर नगर ब्यूरोचीफ कोतबा:- कोतबा चौकी में नवपदस्थ चौकी प्रभारी ने मादक पदार्थ में स्लिंप्त तीन आरोपियों से 20 किलो गाँजा सहित तीन मोटरसाइकिल को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।जप्त गांजे की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है।आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी.N D P S एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा से जेल भेज दिया गया है।
इन दिनों जशपुर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों पर जिला पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है।मानों तस्कर किसी भी तरह पुलिस की नजरों से नहीं बच रहें है।अब तक जिले के विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक लोगों से लगभग डेढ़ क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा जप्त कर लोगों को हवालात भेजा गया है।
इसी तारतम्य में नवपदस्थ चौकी प्रभारी जयराम मिर्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांजे की बड़ी खेप को क्षेत्र में खपाने की योजना बना रहे है।


जानकारी को साझा करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव के निर्देश पर टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग टीम को भेजा गया।
गठित टीम की लोग झिमकी की ओर गये जबकि कुछ लोग बागबहार मार्ग होकर जमझोर की ओर आये तो कुछ लोग कोतबा मार्ग से जमझोर की ओर गये इस दौरान आरोपियों की भिंडत पुलिस से हो गई.जामझोर चौक से तीन अलग अलग मोटरसाइकिल में सबसे आगे आरोपित खगेश्वर यादव पिता लाल बिहारी यादव उम्र 41 वर्ष निवासी तामामुंडा फरसाबहार अपनी मोटरसाइकिल HF डीलक्स CG 13 AJ 5187 व बीच में आदतन आरोपी और इस मामले का सरगना रोहित यादव पिता भीमसेन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी जमझोर चौकी कोतबा,अपने नई मोटरसाइकिल पल्सर रंग सफेद काला के सीट में पीछे भूरे रंग के बोरे में गांजा बांधकर चल रहा था.जबकि सबसे पीछे आरोपित गौरी शंकर यादव पिता बैगा राम उम्र 26 वर्ष निवासी कुकरगांव थाना बागबहार को घेराबंदी करते हुए इनके कब्जे से 20 किलो मादक पदार्थ जप्ती किया गया।
इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 137 अजय खेस,आरक्षक 460 गोविंद यादव,आरक्षक 496 श रत चंद बेहरा,529 पुनीत साय,322 देवनीष एक्का की अहम भूमिका रही।

आदतन अपराधी है,सरगना रोहित यादव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी गांजे सहित चोरी के मामलों में आरोपी रोहित यादव जेल की हवा खा चुका है.और क्षेत्र के थानों में इसके कई प्रकरण लंबित है।
पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी में गांजे की तस्करी आरोपी रोहित यादव द्वारा किया जा रहा था।वह नई गाड़ी को धनतेरस के दिन ही खरीदा था.और उसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 80 हजार है।महंगी गाड़ियों का शौक और अपने ठाठ को लेकर आरोपी रोहित हमेशा जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां