कोतबा पुलिस ने जुवा खेलते 7 जुवाड़ियो को रंगे हाथ पकड़ा,ताश गड्डी सहित नगदी 2170 रूपए जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही





मयंक शर्मा- जशपुर नगर ब्योरोचीफ
कोतबा,जशपुरनगर:-दीपावली का त्योहार के मद्देनजर कोतबा पुलिस मुश्तैद नजर आई त्यौहार में मौके में कई जगह जुए का कारोबार खूब फल फूल रहा था, जुआ खेलने लोग वाले बड़े-बड़े दावे पर लगा रहे हैं. इसी के जानकारी मिलते कोतबा पुलिस ने घर के आंगन में ताश से जुवा खेलते 7 जुवड़ियो को रंगे हाथ पकड़ा। दीपावली के पूर्व बावन पत्ती में किस्मत आजमा रहे सात जुवारियों से 2170 ₹ और तास के पत्ती जप्त कर उनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुरंगपानी के संग्राम पैंकरा अपने घर के में जुआरियों को बैठाकर तास का फड़ लगाकर किस्मत आजमा रहे थे।जिसकी सूचना पर कोतबा पुलिस ने घेराबंदी करते हुये सुरंगपानी निवासी आरोपित मुकेश पैंकरा,संग्राम पैंकरा,अरुण लकड़ा,बगमन पैंकरा,सुखसागर सिदार,पवन यादव,मगन पैंकरा को जुआ फड़ से 2170₹ और तास के पत्तों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
