दीवाली एवं सोहराई के अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए संसदीय सचिव यू डी मिंज





मयंक शर्मा जशपुर नगर ब्यूरो चीफ! आज माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री यू डी मिंज के द्वारा फरसाबाहर दीवाली एवं सोहरई के उपलक्ष मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबाहर मे कार्य कर्ता सम्मेलन शामिल हुए और मुख्य मंत्री की महत्व पूर्ण योजना किसान न्याय योजना के तहत बीते वर्ष 2500 प्रति कियोंटल धान खरीदी को बढ़ा कर 2800 प्रति कियोंटल कर दिया गया है

इस तरह के कई रोड 300 सौ करोड़ के पुरे विधानसभा मे कार्य की स्वीकृति दिया गया है ऐसे ऐसे कई योजना का लाभ दिलाने अपने क्षेत्र की जनता और अपने कार्य कर्ताओ को अवगत कराया और बिहान समूह के महिला को आत्म निर्भर बनाने कई प्रकार के काम करने उन्हें जानकारी दी गई और साथ ही बिजली बिल हाफ योजना एवं धन्वन्तरि योजना की जानकारी दी गई
