February 5, 2025

शराब के नशे में बेदर्दी से की पत्नी की हत्या, पैर से गला दबाकर ली जान!

अंकुर तिवारी- धमतरी

ग्राम उजियारपुर के सरपंच रमेश कुमार सिंह के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि विष्णु प्रताप की पत्नी सुनीता घर के बाहर मरी पड़ी है उसके गले में चोट खरोच के निशान हैं। घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल तस्दीक कर अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह चिरमिरी के मार्गदर्शन मे तत्काल नागपुर एवं पोड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतिका सुनीता के शव को रात्रि होने से सुरक्षित कराया गया, आज दिनांक 13.11.21 को मृतिका सुनीता उम्र 25 वर्ष के नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री विभोर यादव की उपस्थिति में शव पंचनामा कार्यवाही किया गया, शव का पीएम कराया गया जांच पर पाया गया कि मृतिका सुनीता का उसके पति विष्णु प्रताप से आए दिन झगड़ा विवाद होता था तथा दिनांक 12.11.21 के शाम करीब 7:00 बजे झगड़ा विवाद हुआ तब मृतिका को उसका पति विष्णु प्रताप पिता स्वर्गीय मनबोध उम्र 27 वर्ष निवासी उजियारपुर का घर के बाहर बाड़ी में जमीन पर पैर से गला दबाकर हत्या कर दिया है, जिसे धारा 302 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना किया गया। आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां