August 11, 2025

सीताराम-राधेश्याम की गूंज से शुभारंभ श्रीराम नाम जप सप्ताह

ग्राम बिर्रा में कई दशकों से चली आ रही परम्परा

बिर्रा- यज्ञ समीति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित वर्षो से चली आ रही परम्परा श्री राम नाम सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष नवमी को भगवान श्रीराम-जानकी-लक्ष्मण व हनुमान जी की प्रतिमा को मठ-मंदिर से बाजे गाजे के साथ यज्ञस्थल राजमहल के पास लाया गया।

जहां यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। मुख्य यजमान श्रीमती रंजना सिंह-,विजय बहादुर सिंह शामिल हुए। सप्त विप्र बंधु पं चित्रभानू पांडेय,भागवत पांडेय,अंजनी तिवारी,संजय तिवारी, नरोत्तम पांडेय,संदीप पांडेय व पुजेरी सुदर्शनदास वैष्णव सहयोगी है।

शुभारंभ अवसर पर सलाहकार लालबाबा जी, अमरनाथ कश्यप,श्रवणकुमार कश्यप,रोहनलाल कश्यप,जीवनचंद यादव, घनश्याम कश्यप,संरक्षक विजय बहादुर सिंह,राहूल बाबा,मणीलाल कश्यप,एकादशिया साहू,सौखीलाल पटेल,कुलकीत साहू,प्रकाश देवांगन, तिजाऊराम पटेल, नरेंद्र यादव,फिरतसिंह गोंड,चेतन बाबा,सोमू बाबा,छोटू बाबा,सुब्भू बाबा, एकांश पटेल,कांशी श्रीवास,मन्नू पटेल, पीतांबर कश्यप,शत्रुहन निषाद, निलाम्बर सिंह,जगराम पटेल,महेश पटेल,रामकुमार धीवर,सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

टिप फोटो विडियो संलग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां