बर्तन धोने की बात पर पिता पुत्री पहुंचे थाने, एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट





रायपुर- बर्तन धोने की मामूली बात पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि पिता पुत्री दोनों एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गए मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके का है पंडरी इलाके के काली नगर माता गैराज के पीछे रहने वाले राजेश कोठारी जो खुद का हॉस्टल चलाते हैं और शेयर बाजार का कार्य भी करते हैं तथा उनकी छोटी पुत्री ध्वनि कोठारी जो बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है दोनों रायपुर के सिविल लाइंस थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ बर्तन धोने की बात पर गाली गलौच करने तथा मार पीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां पुत्री ध्वनि कोठारी का कहना है कि सुबह 8:30 बजे बर्तन धोने के लिए कहने पर उसने ठंड होने के कारण उस समय बर्तन नहीं धोए थे

जिस पर शाम को उसके पिता ने उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट की जिससे उसके चेहरे आदि पर चोट आई है तथा उसकी मां रश्मि कोठारी तथा उसकी बड़ी बहन स्वाति कोठारी को वीडियो कॉलिंग कर उसके शिकायत भी की वही पिता राजेश कोठारी का कहना है कि सुबह बर्तन मांजने के बाद रात को लगभग 8:30 बजे जब उसने ध्वनि कोठारी को खाना खाने के लिए कहा तब उसने खाना खाने से भी मना किया जिस पर राजेश कोठारी ने अपनी पत्नी रश्मि कोठारी तथा बड़ी बेटी स्वाति कोठारी को वीडियो कॉल पर ध्वनि को अपने साथ ले जाने के लिए कहने लगा जिस पर ध्वनि कोठारी गुस्सा हो गई और अपने पिता को गालियां देने लगी और झुमाझटकी की भी होने लगी जिससे राजेश कोठारी को दाहिने हाथ की छोटी उंगली में किसी नोकदार चीज से चोट भी लगी सिविल लाइन पुलिस ने पिता राजेश कोठारी के खिलाफ आई पी सी की धारा 294,323 और 506 के तहत् तथा पुत्री ध्वनि कोठारी के विरूद्ध आई पी सी की धारा 324 के तहत् मामला दर्ज कर लिया है मामला चाहे जो भी हो गलती किसकी है यह तो जांच के बाद पता चलेगा परंतु पिता पुत्री के बीच मामूली विवाद के कारण थाने तक पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराना कुछ सही नजर नहीं आ रहा है

पिता का मानसिक संतुलन सही नही है ऐसा लगता है
हो सकता है