महिला ने बात करने से मना किया तो की गाली गलौज मारपीट





रायपुर- लोधिपारा पंडरी निवासी आरती जांगड़े जो कि पंडरी के ही सुख सागर रेस्टोरेंट में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती है ने रायपुर के मोहदापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाला इस्माइल खान उर्फ राजा जिससे उसकी सुख सागर रेस्टोरेंट में तीन चार महीने पहले मुलाकात हुई थी जहां इस्माइल उर्फ राजा ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था फिर फोन पर उससे कुछ दिनों तक बात करने लगा तकरीबन एक माह पूर्व आरती ने उससे बात करना बंद कर दिया तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा जिससे परेशान होकर आती उसे समझाने भाटापारा में मस्जिद के पास स्थित दुकान आर 9 गई और उसे समझाने की कोशिश करने लगी तो आरोपी ने उससे गाली-गलौज करते हुए दुकान से चले जाने के लिए कहा तथा उसके साथ हाथ घुसें से मारपीट चालू कर दी जिससे आरती के गाल जबड़े तथा गले में चोट लगी मोहदा पारा पुलिस ने आरती जांगड़े की रिपोर्ट पर आरोपी इस्माइल खान उर्फ राजा पर भारतीय दंड विधान की धारा 294,323 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी
