July 7, 2025

किसान विजय दिवस के अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने शहीद किसान भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की

लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर।केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 3 किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जारी जन जागरण अभियान पदयात्रा के दौरान आज किसान विजय दिवस मनाने निर्णय लिया गया था इसी तारतम्य में उलखर में पदयात्रा के दौरान आज छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जनजागरण पदयात्रा प्रभारी उलखर कोसीर संजय दुबे,जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य वैजंती लहरे ,जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी राधे जायसवाल ,दुर्गेश अजय,सतीश श्रीवास, लालबहादुर चन्द्रा,
की गरिमामयी उपस्थिति में उलखर बाजार चौक में किसान विजय दिवस मनाई गई व 3 कृषि किसान विरोधी काला कानून के विरोध में आंदोलनरत शहीद किसान भाइयों के शहादत पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस और सभी ने श्रदासुमन अर्पित किए इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर 3 कृषि कानून वापस लिए जिसे हमें जन जन तक पहुंचाना है आज कांग्रेस की एकजुटता और आंदोलनरत किसानों की धैर्य के कारण मोदी सरकार को काननू रदद् करनी पड़ी है इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,कार्यकर्त्ता, व गणमान्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां