May 22, 2025

समाज और आस – पास घट रही अपराधों पर “अभिब्यक्ति कार्यक्रम” में पुलिस ने किया विद्यार्थियों को जागरूक

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । रायगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा के दिशा – निर्देश पर रायगढ़ जिला के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में जन -चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सम्बंधित थाना क्षेत्र के गांव में पुहंच कर उस थाना क्षेत्र के गांव -गांव में सम्बंधित थाना प्रभारी जन -चौपाल के माध्यम से कानून की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक कर रहे है,और अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।

कोसीर पुलिस भी इस दिशा में लगातार जन -चौपालें लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है ।आज समाज में कई ऐसे बुराईयां फ़ैली हुई है जिससे समाज गर्त की ओर बढ़ रही है ऐसे बुराईयों को सूझ बूझ से खत्म न किया गया तो नई पीढ़ी पर इसका प्रभाव पड़ेगा और समाज दूषित हो जायेगी ।कोसीर थाना प्रभारी उप – निरीक्षक जयमंगल पटेल की उपस्थिति और मार्गदर्शन में कोसीर पुलिस टीम गांव -गांव में चौपालें लगाकर सामाजिक सरोकारों से लोगों को जोड़ने की काम में जुटी हुई है । इसी क्रम में कोसीर शा0 उ0 माध्यमिक विद्यालय कोसीर स्कूल और वैदिक विद्या मंदिर हाई स्कूल में “अभिब्यक्ति कार्यक्रम “के तहत स्कूलों में सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए स्कूली छात्र -छात्राओं को समाज और आस -पास में घट रही अपराधों पर जागरूक किया गया । महिला आरक्षक पुष्पा नारंग ने मानव तस्करी पर विचार प्रगट करते हुए इस अपराध पर जागरूक करते हुए बताए कि इस अपराध से हमें कैसे बचना है हम अपने परिवार के सिवाय किसी के भी बातों और प्रलोभनों में नहीं आना है हमारी भलाई के लिए कोई क्यों सोंचेगा परिवार ही है जो अपने बच्चों का भलाई पर सोंच सकता है और कोई कुछ सोंचता है तो हमें सचेत रहने की जरूरत है हमें अपनी बुद्धि से काम लेना है इस तरह के विषयों पर और अपराधों पर जागरूक किया गया ।

महिला आरक्षक प्रमिला भगत ने साइबर अपराध पर उदाहरण देकर समझाए की कैसे साइबर अपराध होते है और जागरूक किया गया । वही गुड – टच, बैड- टच ,अपहरण,बाल अश्लीलता,बाल श्रम,अंग तस्करी,बाल वेश्यावृत्ति, बाल विवाह,साइबर क्राइम , साइबर क्राइम से सुरक्षा, ऑनलाइन खतरा ,ऑनलाइन खतरे से बचाव के तरीके, मानव तस्करी से संबंधित विधियों , पर बारीकी से जानकारी दी गई । ,सोशल मीडिया सोशल नेटवर्किंग ,साइटों के उचित उपयोग मोबाईल से ठगी , बच्चीयों के प्रति होने वाले अपराधों , जैसे विषय पर बताया गया ।वहीं कोसीर थाना प्रभारी उप -निरिक्षक जयमंगल पटेल ने यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी । ए टी एम ,ओ टी पी आदि विषय पर जागरूक किये और अपराधों से स्वयं के साथ -साथ अपने परिवार को भी इस विषय पर अवगत कराने का सलाह दिए । वहीं अपने मोबाईल नम्बर को विद्यार्थियों को सार्वजनिक रूप से अवगत कराएं कोई समस्या होने पर सीधा बात करने की सलाह दिए । अभिब्यक्ति कार्यक्रम में शा0 उ0 माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस पी भारती ,विजय महिलाने ,एवं संस्था के शिक्षक गण तथा वैदिक विद्या मंदिर में संस्था प्रमुख घनश्याम यादव ,भगवान दास श्रीवास शिक्षक गण व कोसीर थाना से थाना प्रभारी उप – निरीक्षक जयमंगल पटेल ,सहायक उप -निरीक्षक समय लाल सोनवानी ,आरक्षक दुलेश्वर नेताम , प्रकाश धिरहि ,रामगोपाल यादव, आनंद निराला ,डोमन सिदार ,महिला आरक्षक प्रमिला भगत ,पुष्पा नारंग व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां