वार्ड क्र.3 की पार्षद सीमा राजू शर्मा द्वारा किया गया मितानिनों का सम्मान
![](https://i0.wp.com/reportergiri.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211123-WA0004.jpg?fit=1024%2C1365&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/reportergiri.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-20-at-5.41.37-PM.jpeg?fit=691%2C433&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/reportergiri.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-01-at-6.19.12-PM.jpeg?fit=688%2C502&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/reportergiri.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-01-at-12.47.51-PM.jpeg?fit=597%2C705&ssl=1)
आज दिनांक 23 सितंबर को प्रदेश सरकार के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 3 में मितानिन दिवस मनाया गया इस अवसर पर वार्ड के मितानिन एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा राजू शर्मा के द्वारा किया गया आज की इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सुश्री शशि कांता राठौर एवं सभापति श्रीमती सीताराम कुमार यादव सभापति रामविलास राठौर पार्षद श्रीमती गंगोत्री संतोष गढ़वाल श्रीमती दुलौरिन चौरसिया विशेष रुप से उपस्थित थी सुश्री शशि कांता राठौर ने मितानिन कार्यकर्ता एवं सहायिका को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम मानदेय पर यह सब कमजोर वर्गों के सेवा में लगी रहती हैं सेवा ही धर्म है और यह कार्य इनके द्वारा किया जाता है आज के इस अवसर पर सभी को मैं हार्दिक शुभकामना देती हूं जोकि मुझे इस कार्यक्रम में आने का अवसर मिला आज इनका सम्मान कर मुझे बहुत खुशी हो रही है
![](https://i0.wp.com/reportergiri.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211123-WA0003.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
इस अवसर पर सभापति रामविलास राठौड़ ने सभी मितानिन एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह एक कार्य जो मितानिन कर रहे हैं इनका कार्य प्रशंसनीय है आज के इस अवसर पर सुपरवाइजर श्रीमती यादव वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री कुश कुमार शर्मा वार्ड नं 2 की महिला गीता देवी अग्रवाल श्रीमती सुनीता मिश्रा श्रीमती गंगा दुबे श्रीमती मंजू योगेश्वर श्रीमती आशा शर्मा चित्रलेखा दुबे एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा राजू शर्मा ने सभी अतिथियों एवं मितानिन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया