February 5, 2025

हसदेव नदी तट पर शिवराम बाबा के गद्दी महोत्सव में जुटे जनप्रतिनिधि

मेले का आयोजन हर साल और भब्य होगा-ठा.गुलजार सिंह

बिर्रा-सिलादेही-हसदेव नदी तट पर साधन में लीन शिवराम बाबा के गद्दी महोत्सव में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन माननीय सांसद गुहाराम अजगले सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर मेले की महत्ता पर प्रकाश डाला।वहीं समापन दिवस मुख्य अतिथि ठा. गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि ,अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बालेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि चौलेश्वर चंद्राकर जी अध्यक्ष पिछडा वर्ग, उपाध्यक्ष बावाराम जायसवाल,जनपद सदस्य मोहनकुमारी साहू, अनिल चंद्रा, रोहन साहू, बालू जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।ठा.गुलजार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी।

बालेश्वर साहू ने ग्रामवासियों के इस पहल की सराहना की व 3 लाख रूपये चबूतरा निर्माण के लिए घोषणा किया।चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा रोड़ का निर्माण भूपेश बघेल जी को कहकर बहुत जल्द कराने कि बात कही ।इस अवसर पर पूर्व जिला सदस्य प्रतिनिधि होरी लाल कलार, सरपंच रामधन सारथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां