कोसीर में प्रेम यज्ञ श्री राम कथा प्रारंभ ,गांव में निकली कलश यात्रा





लक्ष्मीनारायण लहरे
कोसीर । माँ कौशलेश्वरी की ऐतिहासिक सांस्कृतिक कुश की नगरी कोसीर में आज 23 नवम्बर से 09 दिवसीय प्रेम यज्ञ श्री राम कथा प्रारंभ हुई । आज शाम 4 बजे कथा स्थल से भब्य कलश यात्रा निकल कर गांव में भ्रमण कर कथा स्थल पहुंची गांव के माता – बहनों ने कलश यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा को सफल बनायें ।

वहीं कलश यात्रा के पहले दिन कथा वाचक पंडित श्रध्देय गुरु कुमार त्रिपाठी ने श्री राम कथा की सारांश पर अपना वाचन करते हुए श्री राम के जन्म पर प्रकाश डालते हुए उनके परिवार का परिचय कराये ।कथा वाचन के पूर्व आयोजन समिति और गांव के आम लोगों ने आरती पूजा अर्चना कर ब्यास पीठ एवं पंडित का आशीर्वाद लिए ।गांव में श्री राम कथा को लेकर उत्साह है ।
