May 1, 2025

सकीर्तन सत्संग महासम्मेलन में विधायक उतरी जांगड़े हुई शामिल

लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर।बरमकेला के ग्राम पंचायत लिंजीर में आयोजित
सकीर्तन सत्संग महासम्मेलन में बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जनपद सदस्य दीनू नायक डॉ हरिशंकर नायक,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े शामिल हुए उल्लेखनीय हो कि आज ग्राम लिंजर में आयोजित सकीर्तन सत्संग महासम्मेलन का आयोजन कीर्तन गुरु नरसिंह दास एवं सुशील महाराज तथा प्रमोद दास के द्वारा यह आयोजन कराया गया जिसमें भगवत प्रेम एवं घोर कलिकाल के इस युग में नाम संकीर्तन की गंगा प्रवाह हुई साथ ही जनकल्याण के लिए यह आयोजन कराया गया

आज के इस कार्यक्रम में विशेष रुप से ओडिशा राज्य के बरगढ़ जिला संकीर्तन परिषद के सम्मानित पदाधिकारी गण व आसपास के 12 गांव के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि आज मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हुई है जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी यह कार्यक्रम जनकल्याण के लिए आयोजित हुई है जो प्रशंसनीय है कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती पुष्पा पुरंजन राणा, वीरेंद्र पटेल, जगदीश पटेल कार्तिकेश्वर खड़िया,पुरुषोत्तम पटेल, तालदेवरी, गुणनिधि पटेल रोहिनापाली,धर्मेंद्र वर्मा,भूतनाथ पटेल अध्यक्ष राधा माधव मंदिर लेन्ध्रा, देवेंद्र पटेल,दीनबंधु वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां