September 16, 2024

केन्द्र सरकार महत्वपूर्व योजनाओं में क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण भूमि रही मितानिानों की

रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती गोमती साय जी ने आज मितानिन दिवस के शुभअवसर पर अपने रायगढ़ स्थित शासकीय आवास में नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र0 14 एवं वार्ड क्र 16 के गौशालापारा, बैकुण्ठपुर, बाउलीकुआ एवं रामभांठा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियुक्त कार्यरत् मितानिन बहनों का साड़ी, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया,

उक्त आयोजन नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने आयोजित कि उक्त अवसर पर मितानिनों को संबोधन कर उनके द्वारा केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं राष्ट्रीय पोषण आहार योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना एवं कुपोषण के विरूद्ध चलाये जा रहे शासकीय प्रयास तथा करोनाकाल में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण टीकारण योजना को सफल बनाने में मितानिन लोगों की भूमि की सराहना की एवं उनके उज्जव भविष्य की कामना की।

उक्त अवसर पर मितनिन अंजली ठाकुर, केसर सौनी, शकुन्तला पटनायक, निर्मला पटनायक, उर्मिला केरकेट्टा, राधा यादव, एवं नयन तारा यादव मितानिन सहित बैकुण्ठपुर सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षिका मिनाक्षी सोनी एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री सिंह उपस्थित रही। मितानिनों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी श्री गुरूपाल सिंह भल्ला, श्रीकान्त सोमावार, विवेकरंजन सिन्हा, अजेश अग्रवाल, मनोज प्रधान ज्ञानू मोदी, सौरभ चौधरी, लल्ला देवांगन आशिष ताम्रकार नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां