श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का छठवां दिन!बड़ी संख्या में श्रद्धालु ले रहे हैं कथा श्रवण का लाभ
कंस वध, गोपी-उद्धव का मार्मिक चित्रण के बाद रुक्मिणी मंगल विवाह का दिव्य आयोजन ।
श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव, में सोनी परिवार के द्वारा आयोजित बड़ पारा, राहौद में देखने को मिला । इस अवसर पर व्यासपीठ पर श्रद्धेय पंडित तारेंद्र कृष्णजी महाराज अपने समधुर आवाज़ में कथा प्रवचन करते हुए गा रहे थे और श्रद्धालु-भक्त तालियों से उत्साह वर्धन करते हुए निमग्न होकर आह्ललादित होकर झूम रहे थे।
सुंदर ढंग से तबले पर अनिल सानोरिया,हाथ में बजने वाले पैड पर व्यंकट सोनवानी, इंस्ट्रूमेंट बैजा पर राजा बरमैय्या, एंकर और गीतकार के रूप में दुर्गेश भट्ट बहुत ही प्यारें ढंग से धुन पर म्यूजिक दे रहे थे।इस अवसर पर प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी अपनी अर्धांगिनी श्रीमती शशिप्रभा सोनी एवं सुपुत्र आलोक कुमार सोनी के साथ श्री विग्रह का दर्शन-पूजन करके महराजजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कृष्णा महराजश्री को सिल्वर निर्मित प्रतीक चिन्ह के रूप में उन्होंने लड्डू गोपालजी की मूर्ति भेट किया। कथा के दौरान पधारने वाले विशिष्ट अतिथियों का सोनी परिवार के द्वारा महराजश्री के हाथों पीला दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। संक्रमण काल से उबरने के पश्चात् संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन मनोरंजन से भरपूर और मनोबल ऊँचा रखने का अवसर मुझें दिखाई दिया। इंजीनियर दंपति मनीष- श्रीमति किरण सोनी सहित पूरे चुड़ामणी सोनी परिवार और आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद।