February 6, 2025

बिर्रा में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

16 टीमों के बीच होगा मुकाबला

बिर्रा-हर साल की तरह इस साल भी दशहरा मैदान बिर्रा में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दो दिसंबर गुरूवार को सुबह 10 बजे होगा। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 31000 ₹, द्वितीय पुरस्कार 15000 ₹ आयोजन समिति द्वारा उसके साथ चैलेंज ट्राफी स्व.भीष्मदेव सिंह (मंत्री बाबा)की स्मृति में सोमू बाबा की ओर प्रदान किया जाएगा।साथ ही अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि लोकेश साहू जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, गोपी सिंह ठाकूर भाजपा जिला मंत्री,अध्यक्षता सरपंच श्रीमती शशिबाई नंदलाल चौहान, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोहन कुमारी साहू (जिला महामंत्री भाजपा),नमेन्द्र सिंह अधिवक्ता,इम्तियाज मेमन रितेशरमण सिंह, सोमू बाबा,कृष्णा कश्यप सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।कामेंट्री जितेन्द्र तिवारी,संजय देवांगन, भूपेन्द्र कश्यप द्वारा की जाएगी।आयोजन को लेकर फागुलाल पटेल,संजय,छोटू,मन्ना,रियाज,हितेश, रामकुमार,श्याम, राजेश,प्रितेश,बरत,राजा, यशवंत,अमित,सरमेंदर,सोनू,तोतेश, राजकुमार,बुधेश,चंद्रहास, लोकेश सहित अन्य सभी आयोजन समिति के सदस्य तैयारी पर जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां