ग्राम पंचायत पचपेड़ी की पूर्व सरपंच अंजना अभय महिलाने का निधन





लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर ।सारंगढ़ से लगे ग्राम पंचायत पचपेड़ी की पूर्व सरपंच अंजना अभय महिलाने उम्र 37 वर्ष का आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर। जहां पूरे ग्रामवासियों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अल्प आयु में अचानक देहावसान हो जाना समझ से परे है तो एक ओर भरा पूरा परिवार को असमय अंजना महिलाने की असामयिक मृत्यु ने घर परिवार को झकझोर कर रख दिया है जहाँ पति अभय महिलाने के साथ साथ तीन बच्चे, सास ससुर देवर देवरानी भरा पूरा परिवार को असमय छोड़कर जाने से परिवार के साथ साथ गांव में शोक का महौल है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही परिजन को सम्बल प्रदान करे।
