May 1, 2025

कोसीर गांव का चर्चित मडाई मेला कल

0 मेला स्थल पर बड़े झूले लगे छोटे बड़े दुकान 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक चलेगी मेला

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर – ग्राम कोसीर रायगढ़ जिले का बड़ा गांव है। सारंगढ़ से 16 किलो मीटर दूर पश्चिम दिशा में स्थित है ।कोसीर इतिहास की दृष्टि से ऐतिहासिक नगरी है यह मां कौशलेश्वरी देवी की पुरातात्विक मंदिर है जो कोसीर गांव के हृदय स्थल पर है । कोसीर गांव का मड़ाई मेला चर्चित है । लोगों की माने तो कोसीर मड़ाई मेला के बाद पूरे अंचल में शादी विवाह गवना पथोनी का सिलसिला शुरू हो जाता है पूरे अंचल में कोसीर मडाई मेला का इंतजार रहता है यह त्यौहार से कम नही है ।कोसीर मड़ाई मेला का एक अलग पहचान है यहां दूर दराज से लोग मेले का आनन्द उठाने पहुंचते है ।मेला स्थल में एक दिन पहले से ही मेला में लगाने वाले दुकाने लग जाती है इस वर्ष मेला स्थल छोटे बड़े झूले , सिनेमा , लग गया है जो आकर्षण का केंद्र बना है ।

कोसीर में मेला साप्ताहिक बाजार शुक्रवार को होता है उसी दिन मेला भरता है इस वर्ष यह मेला दिसम्बर माह के 17 को भर रहा है जो 19 दिसम्बर तक रहेगी मुख्यत एक दिन का मेला भरता है पर यह मेला उजड़ते 3 दिन लग जाता है और यह 03 दिन तक रहता है । मड़ाई मेला में पूरे अंचल के लोग पहुंचते है अच्छा खासा भीड़ होती है रात में लोग घूम फिर कर सिनेमा का आनन्द लेते हैं वही मेले में कोसीर ग्राम पंचायत और कोसीर थाना की ओर से सहायता केंद्र होते है । कोसीर मडाई मेला शुक्रवार की शाम 04 बजे से भरना शुरू होता है और झूले ,सिनेमा ,इसी समय पर शुरू होते है ।यह मेला मड़ाई मेला है इस मेले में पूरे अंचल के यादव समाज के बंधु अपनी पारम्परिक भेष भूषा के साथ ढोल नगारे बाजे गाजे के साथ नृत्य करते है जिसे राउत नाच भी कहते है इस दिन पूरे सुबह से शाम तक घूम घूम कर गांव में अपना नृत्य दिखाते है और शौर्य का प्रदर्शन करते है ।मडाई मेला को लेकर पूरे गांव और अंचल में उत्साह का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां