May 1, 2025

ग्राम पंचायत तिलाईदादर के उचित मूल्य की दुकान संचालक पर मृत ब्यक्तियों राशन खाने का आरोप


0 ग्रामीणों की शिकायत पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही ?
0आखिर क्या है पूरा मामला कौन करेगा कार्यवाही

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत तिलाईदादर के उचित मूल्य की दुकान संचालक दुवारा गांव के मृत ब्यक्तियों का राशन आहरण कर संचालक समिति दुवारा खाया जा रहा है ।यह बात तब सामने आयी जब सूचना के अधिकार के तहत संजय भारती दुवारा आवेदन किया गया ।
ग्राम पंचायत तिलाईदादर के आश्रित गांव जामपाली के राशन दुकान क्रमांक 412003016 वन सुरक्षा समिति दुवारा संचालित हो रही है यहां चल रही अनिमितता और धांधली को लेकर ग्राम पंचायत तिलाईदादर के आश्रित गांव जामपाली निवासियों दुवारा सारंगढ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत किया गया था ।

संजय भारती एवं गांव के 60 से अधिक ग्रामीणों ने 27 सितम्बर 2021 को सारंगढ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को मृत ब्यक्तियों के नाम राशन सामग्री आहरण एवं अनिमितता के सम्बंध में शिकायत किया गया था ।शिकायत में ग्रामीणों ने वन सुरक्षा समिति संचालक पर आरोप लगाए थे कि तिलाईदादर सरपंच श्रीमतीं ठंडा मति जोल्हे के पति बोलीराम जोल्हे दुवारा उचित मूल्य की दुकान को अनिमितता पूर्वक कार्य किया जा रहा है मृत ब्यक्तियों का राशन भी गबन किया जा रहा है।वही माह में 3 – 4 दिन ही दुकान खुलते हैं वहीं ग्रामीणों ने जामपाली की दूरी 07 किलोमीटर को दर्शाते हुए कहा है कि गर्मी और बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस कारण जामपाली में भी राशन वितरण होना चाहिए ।वहीं जमपाली के ग्रामीणों ने संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उचित मूल्य के संचालक के दुवारा 10 -15 वर्ष से दबंगई पूर्वक संचालित किया जा रहा है ।उचित कार्यवाही की मांग की गई थी ।वही आवेदन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर रायगढ ,खाद्य अधिकारी रायगढ एवं खाद्य अधिकारी सारंगढ को दी गई थी ।इसके पूर्व भी 24 अगस्त 2021 को खाद्य जिला अधिकारी को संजय भारती के दुवारा शिकायत किया गया था ।संजय भारती ने शिकायत की फोटो कॉपी मीडिया को दी और बताया कि 21 नवंबर 2021 को सारंगढ खाद्य अधिकारी पहुंचे थे जांच करने पर अभी तक इस विषय में कोई कार्यवाही नही हो सका है ।वहीं मृत ब्यक्तियों का राशन भी संचालक खा रहा है ।आखिर कब होगी कार्यवाही और कौन अब सुध लेगा ।क्या ग्रामीणों की शिकायत पर अब कोई कार्यवाही होगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां