भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 137 वें स्थापना दिवस मनाया गया





लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर ।भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसम्बर 1885 को बंबई (मुंबई) के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी। इसके संस्थापक महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) ए ओ ह्यूम थे जिन्होंने कलकत्ते के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया था। अपने शुरुआती दिनों में काँग्रेस का दृष्टिकोण एक कुलीन वर्ग की संस्था का था। इसके शुरुआती सदस्य मुख्य रूप से बॉम्बे और मद्रास प्रेसीडेंसी से लिये गये थे। काँग्रेस में स्वराज का लक्ष्य सबसे पहले बाल गंगाधर तिलक ने अपनाया था ।
कोसीर मुख्यालय में आज स्थानीय माँ कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्यामन्दिर के सभागार में उल्खर – कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 137 वें स्थापना दिवस मनाया गया ।महात्मा गांधी जी की तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर संगठन की भावना ब्यक्त किये । उल्खर -कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा के मार्ग दर्शन में 137 वें स्थापना दिवस मना कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,लालबहादुर चन्द्रा ,कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे ,जय किशन जायसवाल ,उप -सरपंच तर्निश चन्द्रा ,सनत चन्द्रा ,रामकुमार चन्द्रा ,सेवक पटाईल ,जितेंद्र चन्द्रा ,सीता राम जायसवाल उपस्थित रहे ।
