September 16, 2024

एटीएम में चोरी का प्रयास करने वालों को पुलिस ने दबोचा,05 आरोपी हुए गिरफ्तार

सुनील कुर्रे – रिपोर्टरगिरी संवाददाता

कटघोरा:जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशों का असर अब कटघोरा थाने में भी नजर आने लगा है।इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस द्वारा एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे 05 लोगो को पकड़ा है जो शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।नगर में यह चोरी की कोई पहली घटना नही है इसके पूर्व भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिन पर कटघोरा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने सख्त निर्देश जारी करने पर कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा द्वारा सतत कार्यवाही जारी है।इसी तारतम्य में दिनाँक 02/12/2021 को प्रार्थी राकेश कुमार घुड़देवा के द्वारा थाना कटघोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अटल व्यवसायिक परिषर ढेलवादिह में दुकान न. 09 में हिटाची कंपनी के एटीएम संचालित है, दिनांक 01/12/2021 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 02/12/2021 के सुबह 09 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम में चोरी करने के लिए तोड़फोड़ किये थे।उक्त रिपोर्ट पर अपराध धारा 379,511,34 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।इस बीच कटघोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संतोष निवासी पुछापारा तथा उसके अन्य चार साथियों ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया था।जिसमे संतोष सारथी पिता भक्कू राम (35) निवासी पुछापारा,सत्या पटेल पिता सोनउराम (20) निवासी जुराली,विनय पटेल पिता बलि राम पटेल (21) निवासी जुराली,करन पटेल पिता बलिराम पटेल (23) निवासी जुराली व गोपी महंत पिता स्व. सोनउदास (25) निवासी पुछापारा को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त छड़ राड को जप्त कर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां