February 6, 2025

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा ने दिया शोकाकुल परिवार को संवेदना सहयोग राशि

बलौदा — कहते हैं कि अगर किसी क्षेत्र में संगठन बनाया गया है तब उस संगठन का उद्देश्य अपने साथी सहयोगीयों को हर संभव मदद करना होना चाहिए अन्यथा उस संगठन का कोई महत्व नहीं है जिला जांजगीर चांपा के बलौदा विकासखंड में संगठन की सार्थकता को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा के द्वारा मदद के लिए हाथ बढ़ाकर कुछ ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है जिसके पूरे अंचल में प्रशंसा की जा रही है ज्ञात हो कि
विकास खण्ड बलौदा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में अपनी शिक्षकिय कार्य की सेवा दे रहे होनहार शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहयोग करने के लिए संवेदनशील शिक्षकों द्वारा संवेदना योजना के माध्यम से एकत्रित पच्चीस हजार तीन सौ एक रुपये उनके निवास भैंसमुड़ी नवागढ़ में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को प्रदान की गई।


इस संबंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा ब्लॉक के अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान ने बताया कि बलौदा विकासखंड अंतर्गत आने विजेंद्र चतुर्वेदी सहायक शिक्षक एल बी, प्राथमिक शाला दर्राभाँठा का आकस्मिक निधन होने पर संवेदना योजना के तहत एकत्रित संवेदना राशि उनके निवास भैंसमुड़ी में जाकर शोक सभा का आयोजन कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रदान की गई।
स्वर्गीय श्री विजेंद्र चतुर्वेदी की पत्नि श्रीमती सरिता चतुर्वेदी को पच्चीस हजार तीन सौ एक रूपये की संवेदना राशि प्रदान की गई।
अनवरत जारी है संवेदना योजना से आर्थिक सहयोग

अमित पाठक एवं नरेश गुरुद्वान ने शोक सभा में कहा कि श्री विजेंद्र चतुर्वेदी बहुत ही सहज, सरल एवं अपने दायित्व के प्रति गंभीर व मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी थे उनके असमय मृत्यु पर शिक्षक परिवार स्तब्ध है। सभी ने शोका कुल परिवार को ढाढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा के ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान ने बताया कि बलौदा ब्लाक में संवेदना योजना के माध्यम से संवेदना राशि एकत्रित कर मृत शिक्षक साथी के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने का अभियान अनवरत जारी है, इस योजना में विकासखण्ड के प्राचार्य, ब्याख्याता, प्रधान पाठक, उच्चवर्ग शिक्षक, संकुल प्रभारी, समन्वयक, लिपिक, पंचायत सचिव, शिक्षक व विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ शामिल होकर सहयोग प्रदान करते हैं।
शोक सभा में अमित पाठक नरेश गुरुद्वान, व परिजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां