गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित हुए शिक्षा के प्रति संघर्षशील शिक्षक उमेश दुबे
बिर्रा न्यूज- जांजगीर-चांपा-स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहार दुआर 2.0 में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी के प्रस्ताव के माध्यम से कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों के पढ़ाई के लिए बेहतर एवं अपने क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक उमेश कुमार दुबे(शिक्षक एलबी)शा पू मा शा सेमरिया को मुख्य अतिथि चंद्र देव राय जी (संसदीय सचिव) कलेक्टर महोदय जितेंद्र शुक्ला जी एसपी डॉ अभिषेक पल्लव जी डीईओ एवं डीएमसी के द्वारा प्रमाण पत्र मोमेंटो शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कोरोना काल में इनके द्वारा वर्चुअल समीक्षा सहप्रशिक्षण बैठक, प्रश्नोत्तरी मंच क्विज प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्लास ऑफलाइन क्लास पालक जनसमुदाय के बीच पहले माहौल बनाने के लिए राज्य बेबिनार शिक्षा के गोठ चर्चा पत्र न्यूज़ मीडिया कार्नर सीजी स्कूल डॉट कॉम पोर्टल पर व कोविड-19 के क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों के भक्ति में शक्ति चित्रों की बात बच्चों के साथ पढबो लिखबों कतको बेरा एक नई उड़ान कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी शैक्षणिक भ्रमण (नरवा गरवा घुरवा बारी) सड़क सुरक्षा अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल खेल में शिक्षा शिक्षा में नवाचार जल स्वच्छता व शाला स्वच्छता अभियान सेल्फी विथ सक्सेस स्वीकृति मंच व नवाजतन उपचारात्मक 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत भाषा व गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में लर्निंग आउटकम व चैलेंज पद्वति पर कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इनके सम्मानित होने पर अधिकारियों कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने बधाई संप्रेषित की है।