May 29, 2025

पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर 1फरवरी को सारंगढ़ मे बैठक सम्पन्न

लक्ष्मी नारायण लहरे

हजारों की सांख्य में 4 फरवरी को महा आंदोलन में रायपुर जाने का लिया संकल्प

कोसीर ।आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांतीय संयोजक प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी छत्तीसगढ़ राजकुमार जांगड़े विकास परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष देव प्रसाद कोसले नारायण रत्नाकर बसपा प्रभारी रामसूरत भारद्वाज महासचिव रामदास कुर्रे अविनाश सिदार आजा आ समाज श्री गजेंद्र चौहान श्री अंबिका चौहान चौहान समाज छग कौशल कुमार राठिया कंवर समाज प्रमोद महेश जिलाध्यक्ष विमल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश अनंत जिलाध्यक्ष ट्राइबल मनिंदर सिंह आजाद ब्लॉक अध्यक्ष भीम आर्मी राजकुमार वारे उपाध्यक्ष संतोष बौद्ध विधानसभा प्रभारी भीम आर्मी संतोष भारद्वाज जनपद सदस्य देवनारायण वर्मा महासचिव एवं सैकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं कर्मचारी अधिकारी गढ़ बैठक में हुए शामिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां