August 2, 2025

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी ,अंचल वासी निर्माण कार्य से हुए रुष्ट

0 सड़क निर्माण में गुणवक्ता की हो रही अनदेखी ?
0 आखिर सड़क निर्माण में गड़बड़ी क्यों

लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर । प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही की यह मामला ग्राम पंचायत मल्दा (अ) से उलखर तक बनने वाली सड़क की है । जिसकी कुल लागत राशि लगभग 11 करोड़ है वही सड़क की कुल लम्बाई 14.40 किलोमीटर है ।जिसमें डामरीकरण 10.30 किलोमीटर है वही सी सी रोड की बात करें तो 4.10 किलोमीटर बनना है व 5 पल निर्माण होना है जिसको मेसर्स हिलब्रो मेटालीक्स रायगढ़ के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य करायाबजा रहा है ।जब रोड की गुणवक्ता की बात की जाय तो इसमें बन रहे सी सी रोड की तो यह रोड पूरी तरह से स्तरहीन निर्माण हो रही है जिसको लेकर दहिदा के ग्रामीणों ने हो रहे कार्य को लेकर काम बंद कराते हुए इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रहे हैं ।वही बात करें निर्माण हुए सड़क की तो महज कुछ ही दिन हुआ है सड़क निर्माण हुए और अभी से ही सड़क में दरार देखी जा रही है इससे अनुमान लगाया सकते हैं कि सड़क कितनी स्तरहीन बन रही है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से मल्दा अ से उलखर तक बनाई जा रही सड़कें घटिया निर्माण कार्य के कारण अभी निर्माण कार्य पुरा हुआ ही नहीं जगह जगह दरारे आना शुरू हो गया ताजा मामला सारंगढ़ विकास खंण्ड के मल्दा अ से उलखर तक बनाई सी सी रोड़ और डामरीकरण बनाई जा रही जो घटिया निर्माण के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। दहिदा में बने सी सी रोड़ सड़क का बड़ा हिस्सा निर्माण के कुछ दिन बाद ही खराब होने लगा है दरारे आना शुरू हो गया है जिसके बाद ग्राम पंचायत दहिदा के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री सड़क के घटिया निर्माण के चलते रोक लगवा दी गई है।
सड़क किनारे पटरी भराई में मुरूम बजरी की जगह मिट्टी के ऊपर हो रहा है सड़क निर्माण मुरूम बजरी डालने के जगह मिट्टी के ऊपर ही पटरी भराई सीसी सड़क नवीनीकरण का कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। यहां पर सड़क के किनारे पटरी भराई में बजरी गिट्टी की जगह सड़क के किनारे पटरी बनाना जिसमें मशीन मे हल्का हल्का खुदाई कर
मिट्टी डाला जा रहा है।साइड सोल्डर में मिट्टी डालने से सड़क कितने दिन तक टिकाऊ रहेगा इस पर संदेह है। जब सड़क का किनारा ही कमजोर होगा तो सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों में गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर रोष का माहौल है। निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक में रख कर मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है ग्राम पंचायत दहिदा के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री सड़क के घटिया निर्माण के चलते बंद करवा दी गई है। सड़क निर्माण को लेकर अंचल वासी रुष्ट है ।अंचल के लोग अच्छी सड़क की इक्छा जता रहे है सड़क एक बार बनती है बार -बार नही बनती है इस बात को लोग समझ गए है और निर्माण कार्य को लेकर अच्छी सड़क निर्माण हो इस बात को लेकर गुणवक्ता की मांग कर रहे हैं
क्या कहते है जनप्रतिनिधि – सारंगढ जनपद पंचायत सदस्य सन्तोष भारद्वाज ने मीडिया में बताया कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में त्रुटि हो रही है सी सी रोड़ में गुणवक्ता की अनदेखी हो रही है मिट्टी के ऊपर सीधा रोड बना रहे है जो गलत है इंजीनियर से रोड की स्टीमेट मांगने पर रायगढ बुलाते है।
सन्तोष भारद्वाज

बीडीसी सारंगढ

दहिदा गांव के सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिदार का कहना है कि घटिया सड़क निर्माण हो रहा है सड़क निर्माण कार्य से हम रुष्ट हैं ।गुणवक्ता युक्त सड़क का निर्माण होना चाहिए ।
दिलीप सिदार सरपंच प्रतिनिधि दहिदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां