नहीं रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज सुबह 8:12 पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 साल की उम्र में निधन हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 29 दिनों से अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी अंततः आज उस लड़ाई में जिन्दगी मौत से हार गई
28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर 36 से ज्यादा भाषाओं में 20,000 से ज्यादा गाने गाए हैं 1000 से ज्यादा फिल्मों में उनके गाने रहे! छह दशक के सफर में उन्होंने कई दौर के फिल्मी सितारों को अपनी आवाज दी दादा साहब फाल्के अवार्ड के साथ उन्होंने पांच फिल्म फेयर अवार्ड मिले पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उन्हें विवाह नहीं किया
उनके निधन पर न सिर्फ फिल्मी दुनिया बल्कि पूरा देश तब तो प्रधानमंत्री से लेकर छोटे बड़े राजनेताओं द्वारा उनको अपने अपने शब्दों में श्रद्धांजलि देने सिलसिला प्रारंभ हो गया है राजनेताओं के साथ सभी फिल्मी सितारों द्वारा भी लता दीदी को विभिन्न माध्यमों से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है
उनके निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है पेडर रोड स्थित निवास पर 12:00 से 3:00 तक का समय रखा गया है उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे पूरे सम्मान के साथ शिवाजी मैदान में किया जाएगा