सुबह सुबह भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, 4.0 की तीव्रता का आया भूकंप।





नई दिल्ली में सुबह-सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज के पास बताया जा रहा है भूकंप की तीव्रता 4.00 नापी गई है तथा भूकंप का केंद्र धरती के 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है भूकंप के साथ लोगों ने तेज आवाज भी सुनी , अल सुबह भूकंप के झटकों तथा तेज़ आवाज़ से गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और बदहवासी से अपने घरों से बाहर निकलने लगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की जन हानी की कोई सूचना नहीं मिल रही है,दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली के नजदीकी इलाके प्रभावित हुए जिसमें दिल्ली एनसीआर के साथ सोनीपत आदि हरियाणा के कुछ हिस्से साथ ही आगरा मथुरा आदि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से एवं अन्य नजदीकी राज्यों में भी झटके महसूस किए गए। विशेषज्ञों के अनुसार 4.00 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होता परंतु यह खतरनाक की सीमा के आसपास है बताया जाता है कि लगभग 5 की तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक साबित होता है भूकंप की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने किसी भी प्रकार की मदद के लिए 112। नंबर में डायल करने का अनुरोध किया है।
