महाकुंभ में मची भगदड़,10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका।तेरह अखाड़े ने टाला अमृत स्नान।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान में शामिल होने करोड़ की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं इसी बीच मध्य रात्रि के बाद बैरियर टूटने से भगदड़ की स्थिति बन गई जिसमें दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है सुत्रों के अनुसार 10 से ज्यादा लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है। शासन प्रशासन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
शासन और प्रशासन स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।
इस घटना को ध्यान देते हुए 13 अखाड़े ने आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। धर्मगुरु ने संगम तक न पहुंचकर गंगा एवं जमुना के जिस भी घाट पर मौका मिले इस घाट पर स्नान करने का आग्रह श्रद्धालुओं से किया है धर्मगुरु के अनुसार मां गंगा एवं मां जमुना जहां पर भी मौजूद हो मां स्नान करने से समान पुण्य प्राप्त होने की बात की है