April 24, 2025

विधायक उत्तरी जांगड़े ने जसरा से तिलाईपाली 2 करोड़ 94 लाख के डामरीकरण सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन

लक्ष्मी नारायण लहरे

आजादी के बाद से सपने सँजोये क्षेत्रवासियों की मांग हुई पूरी

कोसीर- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जसरा से तिलाईपाली डामरीकरण सड़क का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि आजादी के बाद से क्षेत्रवासी पक्की सड़क के लिए तरस रहे थे क्षेत्रवासियों की मांग को किसी भीजनप्रतिनिधियों ने अब तक ध्यान नहीं दिया था श्रीमती उतरी जांगड़े के विधायक बनने के बाद क्षेत्रवासी लगातार बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू से सड़क निर्माण की मांग की थी 4 किलोमीटर सड़क के लिए 2 करोड़ 94 लाख 86 हजार की स्वीकृति मिली और आज उनका भूमि पूजन भी संपन्न हुआ

आज के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला कांग्रेस महामंत्री ग्रामीण विष्णु चंद्रा,सरपंच जसरा राधेलाल चंद्रा,जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश अजय,सरपंच जसरा दुर्योधन चौहान, सरपंच भेडवन श्रीमती रजनी पटेल ,रमेश पटेल उपसरपंच, लक्ष्मी चंद्रा उपसरपंच जसरा,चौख लाल पटेल शिक्षक,हेमलाल चंद्रा, राधे पटेल,अरविंद सारथी,एसडीओ लोक निर्माण विभाग आदित्य ग्रोवर,सूरज नाथ खुटे, रूपनारायण चंद्रा,तारनिश चंद्रा की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम विधायक उतरी जांगड़े ने विधिवत भूमि पूजन किया व कुदाली चला कर कार्य का श्रीगणेश किया उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया इसी कड़ी में कार्यक्रम को सर्वप्रथम जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी कीचड़ भरे सड़क में चलने को मजबूर थे जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्षेत्रवासी लगातार मांग कर रहे थे जिसे विधायक जी ने गंभीरता से लिया और प्रदेश सरकार से मांग की जो अब स्वीकृति होकर कार्य प्रारंभ हो चुकी है आप सबको बधाई आगे भी क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य द्रुतगति से होंगे आगे कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि भाजपा के शासनकाल में 15 साल तक केवल सड़के गड्ढे हुई हैं कहीं भी सड़कें नहीं बनी आप सब लोगों ने बहुत तकलीफ झेला है हमारी कांग्रेस सरकार आते ही क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें पुल पुलिया व विभिन्न निर्माण कार्य हो रहे हैं जो हमारे प्रदेश के मुखिया की देन है आगे भी विकास कार्य लगातार होंगे सड़क के बनने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और आप सब का आशीर्वाद सदैव कांग्रेस पार्टी वह मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं आप सबको बहुत-बहुत बधाई इस अवसर पर प्रमुख से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां