August 2, 2025

सारंगढ़ “चिरायु” ने 3 बच्चों की स्वास्थ्य सहायता कर पहुंचाया लाभ

लक्ष्मी नारायण लहरे

कोसीर ।सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ अंतर्गत चिरायु टीम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा निरन्तर अपने चिरायु के तहत आने वाले समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण रेगुलर और उनका फॉलो अप करते रहे हैं। यहाँ के दो चिरायु टीम में डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, ए0 एन0 एम0 व लैब टेक्नीशियन तैनात रहते हैं। इनके द्वारा समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों का हेल्थ जांच किया जाता है। एक्यूट, क्रोनिक सभी प्रकार के बीमारियों का जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई , रिफर व इलाज तक की सुविधा चिरायु द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

बी0 पी0एम0 श्री एन0 एल0 इजरदार और बी0 एम0 ओ0 डॉ0 सिदार सर की कार्यकुशलता से सारंगढ़ चिरायु टीम सदा ऊंचे मुकाम पे रहती है। हाल ही में चिन्हित हॄदय रोग से ग्रसित आंगनबाड़ी खैरा का 2.5 वर्षीय बालक ओम मैत्री जिसे टीम के द्वारा रायपुर स्थित अस्पताल संकल्प में निःशुल्क जांच और ऑपरेशन करवाया गया। बच्चा अभी बिल्कुल स्वस्थ है। इसी तरह ग्राम खैरा बड़े निवासी रोशनी मैत्री 14 वर्ष कक्षा 8वीं जिनके सिर पर एक बड़ा उभार जिसे मेडिकल भाषा मे डर्मोमोइड सिस्ट कहते हैं जो दिन ब दिन अपना आकार बढ़ा रहा था जिसके वजह से सिर दर्द, चक्कर, आदि की शिकायत बनी रहती थी जिसे कल 10फर0 को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कर आज डॉ0 माने सर के द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन कर स्वास्थ्य लाभ प्रदाय किया गया। इसी प्रकार नम्रता चन्द्रा 3.5वर्ष आंगनबाड़ी केंद्र उच्चभिट्ठी जो जन्मजात क्लबफु (पैर मुड़ा होना)

से ग्रसित रही जिसे चिरायु टीम के द्वारा 9 फर0 22 को जिला अस्पताल रायगढ़ में ऑर्थोपेडिक सर्जन के सानिध्य में जांचोपरांत प्लास्टर की सुविधा देकर हफ्ते भर बाद फिर सब फॉलो अप पर रखा गया है।
इस तरह से रोशन कुम्हार 5 वर्ष सारंगढ़ निवासी जिसके शरीर मे मात्र 3.6ग्राम हीमोग्लोबिन का स्तर था जिसे तत्काल चिरायु टीम द्वारा संज्ञान में लेकर जिला अस्पताल रायगढ़ के डॉ0 बिनोद नायक से चर्चा कर रिफर कर इलाज और ब्लड की व्यवस्था की गई। ऐसे ही चिरायु के अधिकारी डॉ0 पी0 डी0 खरे, डॉ0 प्रभा, डॉ0 नम्रता व योगेश चन्द्रा अपने नियत समय और नियत तिथी पर सारे कार्यो को प्राथमिकता से करते हुए नीत नए मुकाम की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां