September 16, 2024

श्रीमद् देवी भागवत कथा के सप्तम दिवस पर सुनाई गई दक्ष प्रजापति व माता सती की कथा

श्रीमद् देवी भागवत कथा के सप्तम दिवस पर आज दक्ष प्रजापति व माता सती की कथा सुनाते व्यासपीठ आचार्य देवकृष्ण ने कहा कि भगवान शिव के द्रोही को श्री हरि विष्णु भी शरण नहीं देते हैं । आज कथा रसपान करने आई बहुरानी संयोगिता सिंह ने व्यासपीठ को प्रणाम करते हुए आयोजक चंद्रा परिवार को शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने कहा कि कथा श्रवण से मन गंगा पवित्र हो जाती है। आचार्य राजेंद्र शर्मा ने शक्ति के बिना जीवन को अधूरा बताते हुए गुप्त नव रात्रि पर देवी कथा के श्रवण को श्रोताओं का सौभाग्य बताया।


उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने माता रानी से कामना किया कि भागवत प्रवाह के मंच से कथा के अविरल प्रवाह सतत् जारी रहे।
आज की कथा में आयोजक परिवार व ग्रामीणों के साथ हेमलाल जायसवाल (रायगढ़), दीनदयाल गबेल, हेमंत पटेल , युवराज चंद्र आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां