जल्द बाहर आएगा हरेठी से काले धन की चोरी का जिन्न
इनकम टैक्स के छापे से बचाने के लिए छुपाया गया था काला धन
शक्ति नगर के कुछ गणमान्य नागरिकों के यहां कुछ समय पूर्व जो इनकम टैक्स के छापे पड़े थे उस समय पर जबरदस्त चर्चा का विषय रहा हरेठी का एक कांड जिसमें काले धन की चोरी के बारे में काफी चर्चा हुई थी उसमें कुछ पुलिस वालों के नाम भी सामने आ रहे थे जिसमें से एक पुलिस वाले को लाइन अटैच कर सजा भी दी गई थी परंतु किसी भी प्रकार की कोई बड़े मगरमच्छ का नाम भी सामने नहीं आया और मामला ठंडे बस्ते में जाते दिख रहा है पर इसी बीच उन्हें काले धन की चोरी करने वालों के सामने आने से वही काले धन की चोरी का जिन फिर से नगर के सामने में आने लगने लग रहा है बहुत शीघ्र ही reportergiri.com के माध्यम से काले धन की चोरी का जिन आप सभी के सामने आ जाएगा इसके लिए reportergiri.com की पूरी टीम पूरी तैयारियों के साथ जूटि हुई है और उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिल रहे हैं और अगर सब कुछ सही रहा तो शीघ्र ही उस चोरी के मामले की हर परत आप लोगों के सामने में खुलेगी