February 5, 2025

जल्द बाहर आएगा हरेठी से काले धन की चोरी का जिन्न

इनकम टैक्स के छापे से बचाने के लिए छुपाया गया था काला धन

शक्ति नगर के कुछ गणमान्य नागरिकों के यहां कुछ समय पूर्व जो इनकम टैक्स के छापे पड़े थे उस समय पर जबरदस्त चर्चा का विषय रहा हरेठी का एक कांड जिसमें काले धन की चोरी के बारे में काफी चर्चा हुई थी उसमें कुछ पुलिस वालों के नाम भी सामने आ रहे थे जिसमें से एक पुलिस वाले को लाइन अटैच कर सजा भी दी गई थी परंतु किसी भी प्रकार की कोई बड़े मगरमच्छ का नाम भी सामने नहीं आया और मामला ठंडे बस्ते में जाते दिख रहा है पर इसी बीच उन्हें काले धन की चोरी करने वालों के सामने आने से वही काले धन की चोरी का जिन फिर से नगर के सामने में आने लगने लग रहा है बहुत शीघ्र ही reportergiri.com के माध्यम से काले धन की चोरी का जिन आप सभी के सामने आ जाएगा इसके लिए reportergiri.com की पूरी टीम पूरी तैयारियों के साथ जूटि हुई है और उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिल रहे हैं और अगर सब कुछ सही रहा तो शीघ्र ही उस चोरी के मामले की हर परत आप लोगों के सामने में खुलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां