ग्राम हरेठी से काले धन की चोरी के जिन्न पार्ट 2
पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारी रहे थे चोरी का माल बरामद करने में शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत नवंबर को कई गणमान्य नागरिकों के यहां इनकम टैक्स के छापे पढ़े थे पर उन छापों से ज्यादा चर्चा नजदीकी ग्राम हरेठी में हुई काले धन की चोरी ज्यादा रही थी ज्ञात हो कि छापे के दौरान एक व्यापारी जिसके यहां छापा नहीं पड़ा था उसने अपना सारा काला धन अपने घर में काम करने वाली के घर में छुपा दिया था जहां से किसी ने माल पार कर दिया उस माल में लगभग 7 से 8 सूटकेस बताए जा रहे थे और दो लोहे की पेटियां भी शामिल थी जिसे तथाकथित चोर ने खोलकर देखा तो उसमें ₹500 के करोड़ों रुपए के नोट नजर आए प्राप्त जानकारी के अनुसार उन पैसों को उसने कई स्थानों पर छुपा दिया था पर पुलिस मैं किसी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज ना होने के बावजूद जिन का माल चोरी हुआ था उन धनकुबेर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक आला पुलिस अधिकारी और दो छोटे पुलिस कर्मचारी पूरी तत्परता से चोरी का पता लगाने में जुटे और 5 दिनों के अंदर सफलता प्राप्त कर पूरा माल अपना कमीशन काटकर रकम के मालिक को लौटा दिया इस संबंध में भर रुई गद्दा भंडार वाले ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज की है परंतु आज पर्यंत उस पर कोई कार्यवाही नजर होती नहीं आ रही है इस पर चिंता की कोई बात नहीं है रिपोर्टरगिरि डॉट कॉम पूरी नजर गड़ा कर बैठा हुआ है और बहुत ही शीघ्र लगातार अंकों में आपके सामने सारी सच्चाई या सामने लाते जाएंगे