बाईसन के हत्यारे की तलाश में जुटे सिंबा और नेरो ।




होली के पर्व पर हुददंगीयों द्वारा सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी खतरा मंडराता रहता है इसी क्रम में कुछ लोगों द्वारा संभवत जंगली सूअरों को मारने के लिए बिछाई के जाल में फसकर एक बाईसन की मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला लोनी के समीप परसवारा के जंगल बीच के कक्ष क्रमांक 1535 का है जहां शिकारियों द्वारा सूअर को मारने के लिए जाल बिछाया गया था उसी जाल में फस कर बाईसन की मौत हो गई जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है होली पर्व में इस प्रकार की घटना होने की आशंका होने के कारण सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय ने छोड़ने का निर्देश दिए गए थे परंतु उसके बावजूद भी यह घटना हो जाना निश्चित तौर पर विभागीय चूक का नतीजा इस घटना को वन विभाग ने गंभीरता से लिया है इसी के तहत वन विभाग के अमले के अलावा अचानकमार टाइगर रिजर्व से प्रशिक्षित डॉग सिंबा और नेरो को लाकर घटनास्थल की जांच कराई गई है परंतु अभी तक आरोपियों की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। गोवंश के पशु जिनक 4 प्रजातियां पहले ही विलुप्त हो चुकी है और सिर्फ दो प्रजातियां ही बची हुई है उनका इस प्रकार का शिकार गंभीर एवं सोचनीय।