हत्या करने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06/04/2023 को प्रार्थी कलेश पटेल पिता स्व.लच्छराम उम्र 33 वर्ष साकिन बाराद्वार बस्ती का थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध कराया कि दिनांक 06/04/2023 के शाम 07.15 बजे लगभग प्रार्थी अपने घर से वृंदा किराना दुकान सामान लेने जा रहा था कि भेली लोहार व जहर पटेल के घर सामने दुकान तरफ से प्रार्थी के चाचा छतराम पटेल का छोटा बेटा सिद्धेश्वर पटेल आ रहा था कि गांव का संतोष दास महंत वहां पर आया और सिद्धेश्वर पटेल को मेरी लडकी को परेशान करता है कहकर पुरानी रंजिश वश झगडा विवाद कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उसी समय संतोषदास महंत का लडका विमलदास महंत आया जो अपने हाथ मे चाकू रखा था जिसे संतोष दास बोला कि आज सिद्धेश्वर पटेल को जान से मारकर खत्म कर देते है कि हत्या करने की नियत से विमल दास ने उसके पेट छाती, पीठ व हाथ मे चाकू से मारा जो सिद्धेश्वर पटेल को चोट लगकर पेट की अतडी निकल गया है सिद्धेश्वर पटेल को ईलाज कराने जिला अस्पताल जांजगीर लेकर गये जहां से आगे ईलाज के लिए बिलासपुर रिफर कर दिये है। रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार मे अपराध क्रमांक 75/2023 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तत्काल घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री एम.आर.आहिरे (भा.पू.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह के दिशानिर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अंजली गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं आरोपियो की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी संतोष दास महंत व विमल दास महंत दोनो निवासी ग्राम बाराद्वार बस्ती को अभिरक्षा मे लिया गया। पूछताछ करने पर उपरोक्त कारणो से आहत सिद्धेश्वर पटेल को चाकू मारना स्वीकारोक्ति पर आरोपी 1. संतोष दास महंत पिता स्व. सुकंदी दास महंत उम्र 58 वर्ष 2. विमल दास महंत पिता संतोष दास उम्र 21 वर्ष निवासी बाराद्वार बस्ती थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश कुमार पटेल थाना प्रभारी बाराद्वार, सउनि कृष्ण कुमार राठौर, प्र.आर. लक्मीोकनारायण कंवर, आर. अलेकलियुस मिंज, कृष्ण कुमार सिदार, चित्रकेतु लहरे, अश्वनी जायसवाल, किशन बरेठ को योगदान रहा।