दोपहिया वाहन के चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।दो बाइक एवं एक स्कूटी जप्त।





सक्ति –वार्ड नंबर 07 निवासी सुमित अग्रवाल पिता प्रेमचंद अग्रवाल(BP ज्वैलर्स) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.05.2024 के रात्रि 11.00 बजे अपने दुकान के सामने अपनी हीरो डीस्टिनी स्कूटी क्रमांक CG-11 AT-1586 को खड़ी कर सो गया था अगले दिन दिनांक सुबह 09.00 बजे देखा तो स्कूटी खडी किये जगही पर नहीं था। अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो देखा कि उसका ही ड्राईवर जितेन्द्र साहू पिता दिलचंद साहू निवासी सकरेली कला के द्वारा दिनांक 14.05.2024 के अपने एक दोस्त के साथ एक बाइक से आया और स्कूटी को चोरी कर ले गये। चोरी हुई स्कूटी की कीमती लगभग 20,000 रूपये की है।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सम्पत्ति संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना सक्ती एवं सायबर की टीम के द्वारा आरोपी जितेंद्र साहू पिता दिलचंद साहू उम्र 35 साल साकिन सकरेलीकला थाना सक्ती को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने दोस्त मोहन शर्मा के साथ स्कूटी को चोरी कर मोहन शर्मा के पास रखना बताया गया जो आरोपी मोहन मोहन शर्मा पिता स्व. गोपाल शर्मा उम्र 32 साल साकिन वार्ड. 22 भीमा तलाब चाम्पा की पतासाजी किया गया जो बुधवारी बाजार सक्ती दारू भट्टी के पास मे होने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पकड कर पूछताछ करने पर सक्ती में ही अन्य जगहों 02 बाइक व 01 स्कूटी को चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से 02 बाइक एवं 01 स्कूटी वाहन जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, सउनि रामकुमार रात्रे, प्र.आर. संजीव शर्मा तथा सायबर टीम से निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आर. प्रेमनारायण राठौर, आरक्षक राकेश राठौर, फारूख खान, अलेक्स मिंज, खगेश राठौर व अन्य स्टाफ की भूमिका रही ।
