एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत सांसद ने किया वृक्षारोपण।




जिला भाजपा अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में शामिल।
सक्ति –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का पूरे भारतवर्ष में अलग प्रभाव देखा जा रहा है जिसमें पूरे देश के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी क्रम में शक्ति जिला में भी एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया धरती की हरियाली को बरकरार रखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास काफी रंग लाने लगा है नगर के प्रमुख अग्रसेन चौक के पास स्थित नारायण सागर तालाब के गार्डन में सक्ति के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा तथा जांजगीर लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जांजगीर लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े , भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, नेताप्रतिपक्ष नगरपालिका सक्ती धनंजय नामदेव ,पार्षद प्रतिनिधि गोविंदा निराला ,जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल ,उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, रामनरेश यादव ,दीपक गुप्ता, अन्नपूर्णा राठौर,अनीता सिंह ,पुष्पेंद्री कसेरा सहित भाजपा युवा मोर्चा महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरपालिका के सी एम ओ संजय सिंह ,इब्राहिम, वैभव चौबे, विजय सोनवानी एवम नगर पालिका की टीम का विशेष योगदान रहा।