भारत जिंबॉब्वे T20 सीरीज आज से। विराट,रोहित तथा जडेजा के स्थान के लिए दावेदारी करेंगे युवा।
आज शाम 4:30 बजे से शुरू होगा मैच।
T20 विश्व कप जीतने के बाद भारत पहली बार T20 टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के साथ भिड़ने जा रहा है भारतीय समय अनुसार आज शाम 4:30 बजे प्रारंभ होने वाले इस मुकाबले में पूरी भारतीय टीम युवाओं से भरी है ,विश्व कप मैचों के कारण पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम की अगवाई शुभमन गिल कर रहे हैं सुमन जी की अगुवाई में पूरी तरह युवा भारतीय टीम अपेक्षाकृत कमजोर जिंबॉब्वे टीम से मुकाबला करेगी इसमें युवा खिलाड़ियों को अपना दमखम दिखाने के साथ ही t20 विश्व कप के बाद सन्यास लेने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा रविंद्र जडेजा के स्थान पर अपनी दावेदारी पेश करने का मौका भी रहेगा। इस सीरीज में 5 T20 मैच खेले जाएंगे जिसमें से प्रारंभिक दो मैचों के लिए भारतीय टीम मैं शुभमन गिल (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा , रियान पराग ,ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर) रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार खलील अहमद रवि बिश्नोई ,साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा तुषार देशपांडे तथा हर्षित राणा शामिल है।