भारत की शर्मनाक हार, 249 रनों का पीछा करते हुए मात्र 138 रनों पर ढेर। 2–0 से हारी श्रृंखला।
27 साल बाद श्रीलंका से एकदिवसीय श्रृंखला हारी टीम इंडिया।
भारत श्रीलंका एक दिवसीय श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों की कलई खुल गई है पहले दो मातु की तरह तीसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही बल्कि तीसरी एक दिवसीय मैच में तो और भी ज्यादा बुरा हाल हुआ भारतीय टीम 26.1 ओवर ही खेल सकी और मात्र 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले दोनों मैचों की तरह रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की और मात्र 20 गेंद में 35 रंग ठोक डालें परंतु उसके बाद विकेटों का पतझड़ सा शुरू हो गया तू चल में आया की तर्ज पर सारे बल्लेबाज आने जाने लगे। रोहित शर्मा के अलावा वाशिंगटन सुंदर 30 ,विराट कोहली 20 तथा रियान पराग 15 रन ही दहाई के आंकड़े को छू सके। इससे पहले श्रीलंका ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर फिर बल्लेबाजी का ही निर्णय किया और निर्धारित 50 ओवरों में 248 रन बना लिए श्रीलंका की तरफ से फर्नांडो ने 96 रनों की शानदार पारी खेली विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 59 की सधी हुई पारी खेली, ओपनर बल्लेबाज निशंक ने भी 45 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने नौ ओवरों में 78 रन दिए और मात्र एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए रियान पराग ने अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया और नौ ओवरों में 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए, इसके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव तथा वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट चटकाए, शिवम दुबे ने भी गेंदबाज़ी की और अत्यंत ही किफायती रहते हुए चार ओवर में मात्र नौ रन दिए परंतु उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।