छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई-फाई का ट्रेलर लॉन्च। एक्शन ,इमोशन के साथ कॉमेडी का भी दिख रहा तड़का।
छत्तीसगढ़ी पिक्चर फिल्म मोर बाई हाई-फाई का ट्रेलर रिलीज किया गया है । छत्तीसगढ़ी फिल्म मया,मया 2, राजू दिलवाला, मयारू गंगा, और टूरा रिक्शावाला जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्में देने के बाद प्रकाश अवस्थी अपनी नई छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई-फाई लेकर आ रहे हैं, 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली फिल्म मोर बाई हाईफाई का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसमें छत्तीसगढ़ी परंपराओं के साथ शानदार एक्शन , इमोशन ,कॉमेडी और राजनीति सभी का मिश्रण देखने को मिल रहा है।
ट्रेलर में ही फिल्म काफी मनोरंजन नजर आ रही है ज्ञात हो कि आजकल छत्तीसगढ़ी फिल्में काफी धूम मचा रही है स्थानीय दर्शक छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बॉलीवुड मूवीज से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं हाल फिलहाल में रिलीज हुई कई छत्तीसगढ़ी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है स्थानीय सिनेमा घर भी इन्हें प्राथमिकता के साथ प्रदर्शित कर रहे हैं इसी क्रम में एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई-फाई भी सिनेमाघर फिल्म मोर भाई हाई-फाई 26 जुलाई से सिनेमाघरो में प्रदर्शित की जाएगी।