मया होगे चोरी चोरी की शूटिंग संपन्न





गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर में निर्माण हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे चोरी चोरी” की शूटिंग 18/12/21 से 8/1/22 तक कोरबा जिले के सुरम्य ग्राम बेलाकछार, बालको में संपन्न हुई जिसमे राजेश अवस्थी,सोना दिवेदी,पहेली चौहान,नरेंद्र काबरा,राजेश पंड्या,प्रकाश तमरकार,लीना ठाकुर, सुधा जांगडे,नागेश ठाकुर ,हिमानी,दीपमाला,पायल, पुष्पा रोज,बबली महंत,हरिशंकर श्रीवास आदि छत्तीसगढ़ के कलाकारों पर फिल्मांकन किया गया । फिल्म के संगीतकार है छत्तीसगढ़ के जानेमाने संगीतकार सुनील सोनी और म्यूजिक ओरेंजर है प्रफुल्ल बेहरा ।

“मया होगे चोरी चोरी”
फिल्म के निर्माता है गजेंद्र श्रीवास्तव जिनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ” मार डारे माया म”
शीघ्र प्रदर्शित होने वाली है ।
“मया होगे चोरी चोरी” फिल्म के स्टोरी और निर्देशक है क्रांति शर्मा कैमरा मैन है ओडिया फिल्मों के जानेमाने कैमरामैन रवि नारायण बेहरा है ।
फिल्म की सेकंड सेडयुल की शूटिंग शीघ्र होगी ।
