जिंबॉब्वे T20 सीरीज का अंतिम मैच आज। तीन एक से आगे है भारत।
भारत के जिंबॉब्वे दौरे का अंतिम T20 मैच आज शाम 4:30 बजे से शुरू होगा इस दौर में भारत जिंबॉब्वे से तीन एक की अजेय बढ़त बना चुका है। पहला मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए अगले तीन मैंचो में शानदार जीत हासिल की है सीरीज में 3–1 से आगे होने के कारण भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमा सकता है कार्यवाहक कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली सीरीज जीती है पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ,विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज के T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके खाली जगह भरने के लिए युवा अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं